वाराणसी: बुधवार को आर्य महिला इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन 39 गंगा टास्क फोर्स और नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जागृत करना था।

गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार जगदीश चंद और नमामि गंगे के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में छात्राओं से जल संरक्षण, गंगा स्वच्छता, सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति तथा अधिकतम पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया गया। प्रार्थना सभा के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में भाग लिया और धरती को हरा-भरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
कॉलेज की प्राचार्या प्रभा यादव ने कहा कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में प्रकृति के करीब रहना मानसिक शांति का एक बेहतर साधन है। कार्यक्रम के अंतर्गत सेना की ओर से शिक्षिकाओं को तुलसी और लेमन ग्रास के पौधे भेंट किए गए। इसके साथ ही छात्राओं और शिक्षकों ने सेना के जवानों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में चंपा, अर्जुन, आंवला, गुड़हल जैसे पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से डॉ. गीतिका, सुनीता राय, प्रिया अग्रहरि, प्रियंका वर्मा, रश्मि श्रीवास्तव सहित नमामि गंगे टीम से जय विश्वकर्मा, किरण पांडेय, ऊषा गुप्ता, मुक्ता सलूजा, चारुशीला सिन्हा आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।