वाराणसी। विकास खंड काशी विद्यापीठ की ग्राम सभा घमहापुर में प्रधान पद के प्रत्याशी समारु पटेल ने ग्रामीणों के बीच अपनी विकास योजनाओं को रखा। उन्होंने कहा कि चयनित होने पर आम गरीब जनता के लिए आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन तथा आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाएगा।
समारु पटेल ने बताया कि गांव और क्षेत्र में सड़क, खड़ंजा, नाली-नाला, सीवर पाइपलाइन का निर्माण कराया जाएगा तथा लोगों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाकर क्षेत्र का तेजी से विकास और विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जाएगा और लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। विशेष रूप से बुनकरों की खराब आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बुनकरों के पलायन को रोकने और उनकी आर्थिक दशा सुधारने के लिए वे विशेष रूप से काम करेंगे तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









