वाराणसी में दरिंदगी: बॉयफ्रेंड ने 7 दोस्तों से कराया गर्लफ्रेंड का गैंगरेप, पुलिस ने 6 आरोपी किए गिरफ्तार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 19 वर्षीय युवती के साथ उसके ही बॉयफ्रेंड और उसके साथियों द्वारा सात दिन तक गैंगरेप किए जाने का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता ने बताया कि 29 मार्च को उसका बॉयफ्रेंड साजिद उसे मलदहिया इलाके के एक हुक्का बार में ले गया था, जहां उसके अन्य दोस्त भी मौजूद थे। वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर अलग-अलग होटलों में ले जाकर सात दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया गया।

आरोप है कि इस दौरान सात लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। युवती के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। चार अप्रैल की शाम को पुलिस ने युवती को बरामद किया, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें एक हुक्का बार से जुड़ा व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस की तीन टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। घटनास्थल रहे होटलों और हुक्का बारों पर भी छापेमारी की गई है।

पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए तफ्तीश में जुटी है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां पीड़िता के साथ यह कृत्य हुआ, उन सभी संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान का कार्य भी जारी है।

See also  राजातालाब एसओ से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, आटो में टक्कर के बाद हुआ था विवाद 

पीड़िता बीपीएड में दाखिले की तैयारी कर रही थी और कॉलेज में रनिंग प्रैक्टिस के लिए जाती थी। इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी साजिद नामक युवक से दोस्ती हुई थी, जिसने धोखा देकर उसे ऐसी दरिंदगी का शिकार बना दिया। इस घटना ने पूरे वाराणसी शहर को झकझोर कर रख दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *