Search
Close this search box.

वाराणसी में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान को और गति देने के लिए सोमवार की सुबह मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वयं भागीदारी निभाई। दोनों अधिकारियों ने न केवल झाड़ू लगाई बल्कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शिवपुर स्थित नारायणपुर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने श्याम नगर कॉलोनी और आसपास के मार्गों की सफाई कराई तथा वहां की मलिन बस्ती में जाकर गलियों की सफाई भी की।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था की जानकारी ली। निवासियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन गली-मोहल्लों से कूड़ा एकत्र किया जाता है। मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी झाड़ू लगाकर अभियान को प्रोत्साहित किया।

वहीं, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दशाश्वमेध घाट पर नगर निगम अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। उन्होंने अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान का संचालन कराया और आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए।

इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों के इस प्रयास ने स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें