वाराणसी: पुराने विवाद में JCB से चार दुकानों को तोड़ा, सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में संकट मोचन मार्ग पर स्थित चार दुकानों को देर रात JCB की मदद से तोड़ दिया गया। इस घटना से दुकानदारों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात 1 से 2 बजे के बीच हुई।

सुरक्षा गार्ड को बनाया बंधक, की गई मारपीट

सुरक्षा गार्ड ने बताया कि घटना के दौरान उसे 10-15 अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। गार्ड ने बताया कि उसके पास से ₹2000 भी छीन लिए गए। हमलावर जेसीबी के साथ आए थे और दुकानों के शटर, चैनल, सीसे और बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुराना विवाद बना घटना का कारण

दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले शंभू शरण कटरा में 30-40 वर्षों से इन दुकानों में किराए पर कारोबार कर रहे थे। मकान मालिक लाल राजेंद्र शरण सिंह और उनके पुत्र लाल सौरभ शरण सिंह के साथ किरायेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था, बावजूद इसके रात में दुकानों पर हमला किया गया।

व्यापारियों का भारी नुकसान

दुकानदारों का कहना है कि इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम भारत ओझा ने घटना की निंदा करते हुए इसे अत्यंत अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापारी संगठन बड़े पैमाने पर हड़ताल करेगा।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस घटना को लेकर दुकानदारों ने लंका थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

See also  आईएमए वाराणसी शाखा का चुनाव 8 दिसम्बर को, मतदान की होगी वीडियोग्राफी 

व्यापार मंडल की मांग

व्यापार मंडल ने इस मामले में निम्नलिखित मांगें रखी हैं:

1. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी।

2. दुकानदारों के नुकसान की भरपाई।

3. मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई।

घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है, और सभी प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *