वाराणसी: शहर के सिगरा थाना अंतर्गत शिवपुरवा स्थित गांधी चबूतरा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने बस्ती के पास स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बबलू गुप्ता (उम्र लगभग 42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तुलसीपुर, पचपेड़वा का निवासी था।
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब बस्ती में खेल रहे बच्चों ने बबलू को कुएं में कूदते हुए देखा। बच्चों ने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद स्थानीय पार्षद सिंधु सोनकर को सूचना दी गई। पार्षद ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस व NDRF की संयुक्त कार्रवाई
सूचना मिलते ही सिगरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ को सहायता के लिए बुलाया। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र देव कुमार के नेतृत्व में टीम ने लगभग 50-60 फीट गहरे कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला।
पहचान और परिजनों को सूचना
शव की तलाशी लेने पर मिले पर्स से आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान बबलू गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने आधार कार्ड पर अंकित नंबर के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी।
पार्षद और NDRF अधिकारी की प्रतिक्रिया
पार्षद सिंधु सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस एवं NDRF की टीम ने समन्वित प्रयास से शव को बाहर निकाला। वहीं इंस्पेक्टर जितेंद्र देव कुमार ने बताया कि उन्हें सिगरा पुलिस की ओर से सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा उपकरणों की मदद से शव को सफलतापूर्वक निकाला गया।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।