
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस बल की उपस्थिति में आगरा स्थित रामजीलाल सुमन के मकान पर चढ़कर तोड़फोड़ की मकान को ध्वस्त करने का प्रयास किया.

वहां पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और परिवार के लोगों को जान से करने का भी प्रयास किया और जाते समय सांसद रामजीलाल सुमन को जान से मारने की धमकी देकर जबकि सुमन साहब ने पहले ही कह दिया था कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना अथवा किसी महापुरुष का अपमान करना नहीं था फिर भी लोग हिंसा पर उतारू हो गए. इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एडीएम सिटी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा।
जितेंद्र यादव सपा कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे मुख्य मांग है कि उत्तर प्रदेश में दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यक और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाया जाए। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा भी बढ़ाई जाए और दोषियों को कठोर कार्रवाई की जाए. इसी संदर्भ में ज्ञापन दिया गया है.

जितेंद्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार यादव जी की आह्वान पर प्रदेश की समस्त जिलों में जिसमें वाराणसी जनपद भी जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र देने आए थे लेकिन जिलाधिकारी महोदय के नाम मिलने पर एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने ज्ञापन लिया है. हमारे दलित सांसद रामजीलाल घर के ऊपर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया यह बहुत ही निंदनीय है इस तरह का कृत्य करणी सेना के कार्यकर्ताओं को नहीं करना चाहिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।