वाराणसी में सपा ने निकाली “पीडीए विजय यात्रा”, जातीय जनगणना और स्पष्ट आंकड़े उजागर करने की मांग, डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Ujala Sanchar

वाराणसी: सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा जल्द से जल्द जातीय जनगणना कराकर स्पष्ट आंकने उजागर करने के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सिगरा से अंबेडकर पार्क तक बाइक द्वारा पीडीए विजय यात्रा रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधान परिषद स्नातक आशुतोष सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार के द्वारा जातीय जनगणना को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की जोरदार आवाज तथा उनके लगातार प्रयास से विवश होकर सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी दिया है। परन्तु सरकार द्वारा अभी तक इस संबंध में यह नहीं बताया गया है कि कब से जातीय जनगणना शुरू की जाएगी तथा कब तक इसके आँकड़े स्पष्ट तौर पर सामने आएंगे।

ऐसे में हम लोगों के बीच यह भय व्याप्त है कि सरकार केवल चुनावी लाभ के लिए जातीय जनगणना की घोषणा तक सीमित ना रह जाए और यह भी संभावना है कि सरकार जनगणना तो करा ले लेकिन उसके आँकड़े देश के समक्ष ना लाएं। जातीय जनगणना जल्द से जल्द शुरू करे और उसके संपूर्ण आंकड़े देश के समक्ष पेश करें।

Spread the love

Leave a Comment