Search
Close this search box.

माघ मेला 2025: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई छपरा–झूसी आरक्षित विशेष ट्रेन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: आगामी माघ मेला के अवसर पर प्रयागराज में उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05005/05006 छपरा–झूसी–छपरा माघ मेला आरक्षित विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह विशेष गाड़ी छपरा से 01, 02, 03, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 30, 31 जनवरी तथा 01, 13, 14 और 15 फरवरी 2025 को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन झूसी से 02, 03, 04, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 31 जनवरी तथा 01, 02, 14, 15 और 16 फरवरी 2025 को संचालित होगी।

छपरा–झूसी (05005) विशेष ट्रेन का समय

गाड़ी संख्या 05005 छपरा से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर, सहतवार, बलिया, चितबड़ागांव, करीमुद्दीनपुर, यूसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, वाराणसी सिटी, वाराणसी, बनारस, माधो सिंह एवं ज्ञानपुर रोड होते हुए अगले दिन 04:00 बजे झूसी पहुंचेगी।

झूसी–छपरा (05006) विशेष ट्रेन का समय

वापसी में गाड़ी संख्या 05006 झूसी से 20:00 बजे चलकर ज्ञानपुर रोड, माधो सिंह, बनारस, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, करीमुद्दीनपुर, चितबड़ागांव, बलिया, सहतवार और सुरेमनपुर होते हुए 03:45 बजे छपरा पहुंचेगी।

कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में कुल 15 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें

  • 01 जेनरेटर सह लगेजयान,
  • 01 एलएसएलआरडी,
  • 06 शयनयान श्रेणी,
  • 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व आरक्षण एवं समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि माघ मेला के दौरान उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें