BHU: ट्रामा सेंटर में रोगी रसोई और आयुष वाटिका का शुभारंभ, महापौर व जिलाधिकारी ने मरीजों को परोसा भोजन

Ujala Sanchar

वाराणसी: बीएचयू(BHU) ट्रामा सेंटर में मरीजों और उनके परिचारकों के लिए दो नई सेवाओं की शुरुआत हुई है। शुक्रवार को महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, आईएमएस बीएचयू के निदेशक डॉ. संखवार, और अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी की उपस्थिति में रोगी रसोई एवं डाइटरी सेवा और आयुष वाटिका का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को पौष्टिक भोजन और आरामदायक माहौल प्रदान करना है।

रोगी रसोई और डाइटरी सेवा

ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को अब दिन में तीन बार निःशुल्क और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उद्घाटन के बाद महापौर और जिलाधिकारी ने खुद मरीजों को भोजन परोसा और उनकी कुशलक्षेम पूछी। ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से 354 बिस्तरों वाले अस्पताल के सभी मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, भोजन वितरण को समयबद्ध और प्रभावी बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

आयुष वाटिका की सौगात

मरीजों के साथ आने वाले परिचारकों के लिए आयुष वाटिका की स्थापना की गई है। यह वाटिका न केवल एक पर्यावरण-अनुकूल स्थान है, बल्कि तनाव कम करने और मानसिक शांति प्रदान करने का माध्यम भी है। विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने ट्रामा सेंटर की सेवाओं की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल मरीजों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभदायक होगी। महापौर अशोक तिवारी ने मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्रामा सेंटर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

See also  Varanasi: साइबर ठगों को सिम और बैंक खाता बेचने वाले 4 शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

सेवाओं से मरीजों को राहत

ट्रामा सेंटर के मैनेजर ने बताया कि अस्पताल में अब हर मरीज को समय पर पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे उनकी सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वहीं, आयुष वाटिका मरीजों के साथ आए परिचारकों को अस्पताल में रहने के दौरान तनाव मुक्त माहौल प्रदान करेगी।

Spread the love

Leave a Comment