IND vs SA T20; बारिश में धुलने के आसार, जानिए मैच शुरू हो पाएगा या नहीं?

Ujala Sanchar

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम चार मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर टीम 8 नवंबर को सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेलेगी। इसी साल हुए जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दोनों टीमों की पिछली इस फॉर्मेट में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

वहीं अब इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद है। डरबन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में मौसम फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है, जिसमें ऐसी उम्मीद है कि मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ने की वजह से खेल को रोके जाने से लेकर रद्द हो सकता है।

मैच के दौरान 50 फीसदी बारिश होने के आसार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड में खेले जाने वाले टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो ये भारतीय समयानुसार जहां रात 8:30 पर शुरू हो रहा है तो वहीं साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे शुरू होगा। ऐसे में इस दौरान किंग्समीड डरबन में मौसम को लेकर बात की जाए तो उस समय बारिश होने के 46 फीसदी तक चांस हैं। वहीं इसके बाद ये 50 फीसदी अधिक हो जाएगा जो रात 9 बजे तक लगभग इतने प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है।

ऐसे में मैच के दौरान बारिश का खलल पड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। मैच के दौरान तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं हवा की रफ्तार लगभग 40 फीसदी तक रहने की उम्मीद है।

Spread the love

Leave a Comment