गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना अंतर्गत सिकड़ी स्थित अन्नपूर्णा शिक्षा मंदिर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पूरे गर्व, जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही विद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक/निदेशक अमित कुमार तिवारी ने माँ भारती के तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर के. पी. सिंह भी मौजूद रहे।
विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति और शहीदों के सम्मान में जोरदार नारे लगाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, इसके बाद स्वागत गीत और देशभक्ति गीतों ने माहौल को भावनाओं से भर दिया। देश के वीर जवानों की प्रेरणा से बच्चों ने नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों का मनमोहक नृत्य भी सभी का मन जीत लिया।

कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें देश के हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए और सभी से देशहित के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। मुख्य वक्ताओं ने वीर शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि आजादी हमें हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ने वाले इन वीरों की बदौलत मिली है, इसलिए हमें अपने देश और शहीदों पर गर्व होना चाहिए।
समारोह के अंत में सभी बच्चों, स्टाफ और अतिथियों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर नितिन विश्वकर्मा, राजेश कुमार, मुकेश प्रजापति, प्रदीप नारायण तिवारी, शुभम शर्मा, इंदु तिवारी, पूजा तिवारी, अमृता चौहान, महिमा मौर्य, इंदू प्रजापति, चंद्रकला कनौजिया, किरण चौहान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।