नई दिल्ली: भारतीय सेना की ताकत में आज एक बड़ा इजाफा हुआ, जब अमेरिका से अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप भारत पहुंची। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये हेलीकॉप्टर सेना की हवाई युद्ध क्षमता को नई ऊंचाई देने में सक्षम होंगे।
क्या है खास अपाचे हेलीकॉप्टर में?
- अपाचे हेलीकॉप्टरों में उन्नत हथियार प्रणाली और सेंसर तकनीक मौजूद है।
- ये हेलीकॉप्टर हर मौसम में संचालन करने में पूरी तरह सक्षम हैं।
- इसमें हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले, लॉन्गबो रडार, हेलफायर मिसाइल, और 70 मिमी रॉकेट सिस्टम जैसे घातक हथियार लगे हैं।
- दुश्मन के टैंकों और बंकरों को सटीकता से तबाह करने में माहिर।
सैन्य बल को कैसे मिलेगा फायदा?
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अपाचे जैसे अटैक हेलीकॉप्टरों की तैनाती से सीमा क्षेत्रों में भारतीय सेना की आक्रामक शक्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। खासकर पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर इनकी तैनाती से रणनीतिक बढ़त मिलेगी।
रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्रालय ने इस डिलीवरी को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है। यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगा, क्योंकि भविष्य में कुछ हेलीकॉप्टरों का देश में उत्पादन भी प्रस्तावित है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।