Search
Close this search box.

भारत का पहला स्वदेशी AI मॉडल इस साल के अंत तक होगा तैयार, फरवरी 2026 में लॉन्च की तैयारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव एस. कृष्णन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि भारत का पहला पूर्णत: स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा।

कृष्णन ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ महीनों में AI मॉडल्स के लिए कंप्यूटिंग पावर में जबरदस्त वृद्धि की है। जहाँ शुरुआत में लक्ष्य 10,000 GPUs का था, वहीं अब 38,000 GPUs सफलतापूर्वक तैनात किए जा चुके हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इस स्वदेशी एआई मॉडल को फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले “India AI Impact Summit” के दौरान औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

एस. कृष्णन, सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने बताया कि “हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष के अंत तक हमारा पहला फाउंडेशनल मॉडल तैयार होगा और ‘इंडिया एआई समिट’ के समय इसे लॉन्च किया जा सकेगा,”

इस घोषणा के साथ भारत ने एआई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है, जो देश को वैश्विक स्तर पर AI डेवलपमेंट और इनोवेशन की दौड़ में मजबूत स्थिति दिला सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें