Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की छवि हुई मजबूत- डॉ. संगीता बलवंत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत निर्माण, सृजन और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जिससे विश्व पटल पर भारत की छवि पहले से अधिक मजबूत हुई है

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने देश और प्रदेश की दिशा व दशा बदलने का संकल्प लिया, जिसके परिणाम आज स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अब केवल खादी या पारंपरिक उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में ब्रह्मोस, तेजस और अर्जुन जैसे स्वदेशी हथियारों से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। यह “नए भारत” की पहचान है।

डॉ. बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत 2047 का जो लक्ष्य तय किया है, वह देश की शक्ति, सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता पर आधारित है। आज सरकार के प्रयासों से 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आकर समृद्ध जीवन जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता की नींव स्वदेशी उत्पादों के सम्मान और उपयोग पर आधारित है। सरकार “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के माध्यम से जन-जन में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।

डॉ. बलवंत ने बताया कि 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक चल रहे इस अभियान में युवा, महिला, खेल, शिक्षा, कृषि और स्वदेशी उत्पादों को केंद्र में रखकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान आत्मनिर्भर भारत की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में सम्मानित राष्ट्र के रूप में उभरा है। देश 2047 तक विकसित भारत बनने के साथ ही अपनी ‘विश्व गुरु’ की पहचान पुनः स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, महामंत्री दयाशंकर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अवधेश राजभर एवं गर्वजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें