गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिशन शक्ति 0.5 के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान पुलिस और एक शातिर नकाबपोश बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, थानाध्यक्ष सादात व उनकी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी जाफर हुसैन चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सादात स्टेशन के पास घेराबंदी की। अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली जाफर हुसैन के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए सीएचसी सादात भेज दिया।
मौके से पुलिस ने एक देशी तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, दो खोखे और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी जौनपुर का निवासी है और उसके खिलाफ आज़मगढ़, गाज़ीपुर और महाराजगंज में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।