मिर्जापुर: इनर व्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर विंध्या के तत्वावधान में आदर्श इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक संध्या द्विवेदी के सहयोग से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 40 छात्राओं ने भाग लेकर तीज के शुभ अवसर पर अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित क्लब सदस्यों और छात्राओं ने भी हाथों पर मेहंदी रचाकर वातावरण को उत्सवमय बना दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं पाँच प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
क्लब की अध्यक्षा रचना गुप्ता ने कहा कि “हमारा क्लब समाज के हित में निरंतर कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।”
इस अवसर पर सचिव निधि श्रीवास्तव, कुसुम गुप्ता, संध्या द्विवेदी, स्नेहलता द्विवेदी, रागिनी गुप्ता, दिव्या वर्मा, मंजूषा पांडेय, सावित्री यादव, माधुरी, प्रीति श्रीवास्तव, आकांक्षा मिश्रा सहित क्लब की अन्य सदस्याएं एवं कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में जलपान कराया गया और धन्यवाद ज्ञापन सचिव निधि श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।