गाजीपुर। जिले के मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जलभराव और सफाई की समस्याओं को लेकर प्रशासन अब सक्रिय हो गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद ने वार्ड संख्या 02 और प्रभात नगर कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया।
बारिश के बाद बढ़ी समस्याएँ
हाल ही में क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते कई इलाकों में जलभराव और नालियों के जाम होने की समस्या सामने आई थी। इसको देखते हुए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जलनिकासी व्यवस्था और सफाई की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय नागरिकों से संवाद
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। नागरिकों ने नालों की जाम स्थिति, गंदगी, और बिजली कटौती की शिकायतें रखीं। इस पर अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
- सफाई कर्मियों को नियमित नाला और जलनिकासी की सफाई करने के निर्देश।
- विद्युत विभाग को वर्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश।
- नगर पालिका प्रशासन को जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश।
नगर पालिका का आश्वासन
निरीक्षण के अंत में नगर पालिका प्रशासन ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएंगे, साथ ही क्षेत्र की स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जाएगा।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव










