Search
Close this search box.

गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में 16 जनवरी को बीमा शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आगामी 16 जनवरी को मुख्य डाकघर गाजीपुर में पत्रकारों के लिए बीमा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से क्लब अपने सदस्यों को बीमा कराने की सुविधा प्रदान करेगा।

गाजीपुर प्रेस क्लब की ओर से हर वर्ष अपने सदस्यों को 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी प्रदान की जाती है। इस पॉलिसी के तहत सदस्यों को दुर्घटना या अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों में 10 लाख रुपये की कवरेज और मेडिकल क्लेम की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि इस वर्ष भी सदस्यों को वही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सदस्यों से अपील की है कि वे अपने बीमा लाभ के लिए महासचिव कृपा कृष्ण से व्यक्तिगत रूप से या मोबाइल नंबर 9170945945 पर संपर्क करें। शिविर में उपस्थित होकर सदस्य अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण या नई पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें