वाराणसी: आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीना के नेतृत्व में वाराणसी कैंट स्टेशन और चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन पर आयोजित किया गया। इसमें आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस टीम के जवानों के साथ रेलवे का स्टाफ भी शामिल रहा।
अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और बस स्टैंड के हर कोने में जांच की। शिवहरी मीना ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान लगातार जारी है, ताकि त्यौहार शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न हो सके।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के लिए अनजान कॉल या वीडियो कॉल अटेंड न करने और केवाईसी या वेरिफिकेशन के नाम पर कोई जानकारी साझा न करने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर और पुलिस को सूचित करें।
इसके अलावा शहर के होटल, ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों में भी लगातार वेरिफिकेशन और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जो स्वतंत्रता दिवस के बाद भी जारी रहेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।