वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना के नेतृत्व में आज गोदौलिया से लेकर गंगा घाटों तक सघन फुट पेट्रोलिंग की गई। इस अभियान में एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान गंगा घाटों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और आईडी प्रूफ वेरिफिकेशन किया गया। साथ ही अपर पुलिस आयुक्त ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी निरीक्षण किया और अतिक्रमण करने वालों को कड़ी सख्त हिदायत दी।
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने कहा कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य घाटों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आम जनता के लिए घाटों को खुला और सुरक्षित बनाना है।









