बलिया। नगरा शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए इंटीनरेंट शिक्षक एवं अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राएँ मेहेक, मनीषा और निशा ने क्रमशः सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और पर्यावरण पर आधारित गीत “नदिया धीरे-धीरे बहना” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा कि “दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, बल्कि प्राकृतिक घटना का परिणाम है।” उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे दिव्यांग बच्चों के प्रति सहानुभूति और सहयोग का भाव रखते हुए उन्हें शिक्षा एवं खेल-कूद के समान अवसर प्रदान करें, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
बैठक में इंटीनरेंट शिक्षक राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, अशोक यादव, चंद्रभूषण यादव, अजय कुमार, मुनेंद्र सिंह एवं शिप्रा सिंह ने अपने विचार रखे। वहीं वरिष्ठ शिक्षक संकुल दयाशंकर, शिक्षक राम प्रताप गौतम, अभिभावक सुग्रीव चौहान और राजेश कुमार ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में बच्चों ने मंच से अपने जीवन के उद्देश्यों को साझा कर सबका उत्साह बढ़ाया। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश श्रीवास्तव