गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सिपाही सोहेल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी। फोटो के बैकग्राउंड में अल्लाह को इबादत के लिए बताया गया, जिस पर हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई।

मामला सामने आने के बाद हिंदू रक्षा दल ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही सोहेल को सस्पेंड कर दिया।

इस मामले की जांच एसीपी कविनगर को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।