गाजीपुर: विकासखंड मरदह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोड़सर में कराए गए विकास कार्यों की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को की गई। इस दौरान दो सदस्यीय जांच टीम गांव पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट तैयार की।
गांव निवासी रामजन्म गुप्ता पुत्र जमुना समेत अन्य ग्रामीणों ने 9 जून को नोटरी हलफनामे के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पंचायत में कराए गए कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। शिकायत में उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 व पंचायत राज (प्रधानों और सदस्यों का हटाया जाना) जांच नियमावली 1997 के तहत कार्रवाई की मांग की गई थी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रारंभिक जांच के लिए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विनय सिंह को नामित किया गया। टीम ने गांव में 9 बिंदुओं पर स्थलीय जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही।
जांच के दौरान गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और गहमागहमी का माहौल बन गया। जांच की आंच से पंचायत की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं व अटकलें लगा रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।