Search
Close this search box.

IRCTC: 16 दिसंबर से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

9 रात और 10 दिन की यात्रा
  • नौ रातें दस दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में रेल यात्रा के साथ ही ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन की सुविधा है। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

प्रति व्यक्ति कितना खर्च आएगा

वर्गकिराया
इकोनॉमी (स्लीपर)18,000/-
स्टैंडर्ड (3 एसी)29,500/-
कम्फर्ट (2 एसी)39,000/-
किन-किन स्थान पर कर सकेंगे भ्रमण……
  • तिरुपति: तिरुपति बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर।
  • रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर।
  • मदुरै: मीनाक्षी मंदिर।
  • कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर और सूर्यास्त (स्वयं द्वारा)
  • त्रिवेंद्रम: पद्मनाभस्वामी मंदिर।

ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड के समय शाकाहारी भोजन और नाश्ता परोसा जाएगा। इसी तरह दोपहर का भोजन और रात का खाना भी परोसा जाएगा। ट्रेन से उतरने के बाद पर्यटन स्थल तक का सफर नॉन-एसी बसों द्वारा तय किया जाएगा। प्रत्येक कोच में एक टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा कर्मचारी होगा। हर दिन 02 लीटर पानी की बोतल दी जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें