मिर्ज़ापुर: पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकार और भावनाओं की रक्षा थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मीडिया क्लब के दो दर्जन से ज्यादा पत्रकार बंधू शामिल हुए. इस दौरान स्वतंत्र मीडिया क्लब द्वारा नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह को सम्मानित किया गया। वहीं नगर मजिस्ट्रेट ने भी मिडिया क्लब को सम्मानित किया।

नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह ने कहा की समाज में हर वर्ग के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय की अधिकारों की रक्षा और उनका हक दिलाने की जिम्मेरदारी हम सबकी है. इनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की देश और समाज को आगे बढ़ाने में सबका सहयोग जरुरी है. ऐसे में सबका सम्मान भी जरुरी है. मौके पर मौजूद स्वतंत्र मीडिया क्लब ने भी ट्रांजेंडरों के हक और अधिकार की बात कही.
वहीं इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक श्री नितेश सिंह, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी. सिंह जी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही साथ स्वतंत्र मीडिया क्लब मिर्जापुर के लगभग दो दर्जन पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।









