Search
Close this search box.

वाराणसी: गंगा में स्न्नान कर रहे जीजा-साली डूबे, जल पुलिस ने बचाई जान 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट पर मंगलवार को गंगा स्नान करते समय जीजा-साली गंगा में डूबने लगे। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जल पुलिस के हेड कांस्टेबल ने अथक प्रयास कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई।

जल पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि दोनों गहरे पानी में चले गए थे और डूब रहे थे। आसपास के लोगों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। युवक और युवती को डूबते देखा शोर मचाने के बाद काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। युवक का नाम आर्य कुमार पुत्र बबलू कुमार और युवती का नाम मंजू कुमार वर्मा बताया जा रहा है। 

लखनऊ से दो युवक और एक युवती काशी भ्रमण पर आए थे। एक युवक पहले ही नहाकर बाहर निकल गया। वहीं एक युवक और एक युवती गहने पानी में डूबने लगे। दूसरे युवक का नाम उपेंद्र बताया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें