जालौन। इंस्पेक्टर अरुण राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नई कार्रवाई सामने आई है। उन्हीं के थाने में तैनात कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग और दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस जांच के अनुसार, मीनाक्षी और इंस्पेक्टर के बीच नजदीकियां थीं और आरोप है कि उसने इंस्पेक्टर के कुछ निजी और अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। इन्हीं वीडियो के आधार पर वह कथित रूप से उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी।
सूत्रों का कहना है कि मीनाक्षी की जल्द ही शादी होने वाली थी और इसी दौरान वह इंस्पेक्टर पर 25 लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी। मानसिक रूप से परेशान होकर इंस्पेक्टर अरुण राय ने आत्महत्या कर ली — ऐसा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है।
पुलिस रिकॉर्ड में यह भी बताया जा रहा है कि मीनाक्षी इससे पहले पीलीभीत जिले में तैनाती के दौरान एक सिपाही से जुड़े एक अन्य विवाद में भी चर्चा में रही थी। उस मामले में भी बड़ी रकम मांगने का आरोप लगा था।
पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों का कहना है कि मीनाक्षी से जुड़े अन्य शिकायतों की भी जांच की जा रही है, हालांकि इन मामलों पर विभाग ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।









