नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी Jio ने अपनी नई CNAP (Caller Name Presentation) सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के जरिए अब किसी भी अंजान नंबर से कॉल आने पर मोबाइल स्क्रीन पर उसी व्यक्ति का नाम दिखाई देगा, जो उसने अपने सिम कार्ड के लिए आधार या अन्य KYC दस्तावेज में दर्ज कराया था।
कंपनी का कहना है कि CNAP सर्विस कॉलर की पहचान को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लाई गई है, ताकि उपयोगकर्ताओं को स्पैम या फर्जी कॉल से बचाया जा सके।









