बलिया: नगरा क्षेत्र के पांडे मैरिज हॉल में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह ऐतिहासिक अंदाज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलिया सहित विभिन्न जिलों से पत्रकार बड़ी संख्या में पहुंचे। आयोजन का नेतृत्व बलिया जिले के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह और जिला उपाध्यक्ष शुभनारायण पांडे ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं और उन्हें निष्पक्ष तथा निर्भीक पत्रकारिता करनी चाहिए।
पत्रकारों का स्वागत आइडियल रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल, नगरा के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से किया, जिसका संचालन विद्यालय की संचालिका डा. मृदुला श्रीवास्तव ने किया। बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में कार्यवाहक मंडल हरिनारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष डॉ. विजय वर्मा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अवधेश यादव, विनोद सोनी, नारायण उपाध्याय, अजय कुमार, रिजवानुल्लाह खान, कैप्टन दिवाकर पांडेय सहित कई प्रतिष्ठित पत्रकार मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।