
सैदपुर: सीतापुर जनपद में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की जघन्य घटना के संदर्भ में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सैदपुर पवन मिश्रा ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी सैदपुर के माध्यम से भेजा।
जिसमें बताया गया कि यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि पत्रकारों पर बढ़ते हमले लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए। इस दौरान पत्रक देने वालों में पवन मिश्रा, शुभम मोदनवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, पारसनाथ कुशवाहा एवं मोतीलाल कश्यप , आशीष कुमार मोहम्मद इसरार रजनीश प्रजापति सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में न्याय की मांग की और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर हम लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। हमें पूर्ण विश्वास से क्या आप हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेंगे

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।