बलिया: दुर्गा पूजा और रामलीला आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगरा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता ने की।
क्षेत्राधिकारी ने समितियों को शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक पंडाल में पहचान पत्र युक्त वॉलेंटियर्स की तैनाती अनिवार्य होगी। साथ ही, साउंड सिस्टम की आवाज मधुर रखी जाएगी तथा डीजे की ऊंचाई 8 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
आग से सुरक्षा के लिए सभी पंडालों में बालू और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। रात में भी वॉलेंटियर और पुजारी पंडालों की निगरानी करेंगे।
क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने आयोजकों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। किसी भी प्रकार की समस्या या उपद्रव की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।