जयपुर: ‘मां’ के लिए जहाँ प्रेम और त्याग की मिसालें दी जाती हैं, वहीं जयपुर के विराटनगर से एक घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर दिया. 80 वर्षीय महिला के निधन के बाद, जब शव को चिता पर रखा जा रहा था, तभी छोटा बेटा ओमप्रकाश चांदी की कड़ियों की मांग को लेकर चिता पर लेट गया और अंतिम संस्कार रोक दिया.
दोपहर 12 बजे मां का निधन हुआ, दो घंटे बाद जाकर अंतिम संस्कार हो सका – वो भी तब, जब मां की चांदी की कड़ियां उसे सौंप दी गईं. रिश्तों की गरिमा को तार-तार करती इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
परिवारिक संपत्ति विवाद ने मां की विदाई को शर्मनाक दृश्य में बदल दिया, जहां न केवल संस्कार रुका बल्कि मानवता भी शर्मसार हो गई.










