वाराणसी: बृज इनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर स्थित महात्मा मेमोरियल एकेडमी एवं महात्मा मेमोरियल इण्टर कॉलेज का 22वां पुरस्कार वितरण एवं रंगारंग सांस्कृतिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। पुरस्कार वितरण में विभिन्न कक्षाओं व खेलकूद प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी, विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव आई.एम.एस., बी.एच.यू. डॉ नीरज त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन सभाजीत सिंह, अध्यक्ष बृज इनक्लेव डॉ एस. गिरी, इंजीनियर जी. एस. पाण्डेय, व रवि उपाध्याय ‘बबलू महाराज’ मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार पाठक ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार पाठक व मैनेजर आत्मालाल प्रजापति ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुई, जिसे नंदिका, परी, प्रगति, अदिति, वैष्णवी, अदिति, खुशी यादव, गीता सोनकर, दीपिका ने प्रस्तुत किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए, जिसमें मुख्य रूप से स्वागत नृत्य, कैसेट नृत्य, ड्रामा, राजस्थानी, पंजाबी, पपेट डांस सहित कई शानदार कार्यक्रम को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
वहीं मुख्य अतिथि नगर प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा कि आज इन बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है वह विद्यालय के साथ देश का भी मान बढ़ाएंगे। सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से अर्पिता गुप्ता, आर्या श्रीवास्तव, साक्षी सिंह, सौम्या सिंह, श्रेया वर्मा, रिशु वर्मा, संस्कृति मौर्या, अनुज सिंह, शिवम श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनशिका सिन्हा और राम सोनकर ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए निदेशक राजेश कुमार पाठक ने सभी बच्चों को नसीहत दी कि वे कड़ी मेहनत के साथ अपने भविष्य को उज्जवल बनाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष सिंह, नीतू सिंह, मौली गुप्ता, सोमेश दूबे, धर्मेंद्र तिवारी, प्रियंका सिंह, सारिका यादव, रेखा उपाध्याय, सरिता यादव, अभिषेक त्रिपाठी, मिनी राय, किरण प्रजापति, एस. पी. मिश्रा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।