ललितपुर: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ ललितपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज, ललितपुर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी महामंत्री डॉ. अशोक कुमार अवाक उपस्थित रहे।

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ निर्वाचन
अधिवेशन का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष राहुल जैन ने किया। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारी डॉ. हेमंत तिवारी, संयोजक जी.एल. गौतम, और फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री पवन रिछारिया की अहम भूमिका रही।
निर्वाचित कार्यकारिणी में कमलेश कुमार – जिलाध्यक्ष (दूसरी बार निर्वाचित), उत्तम वर्मा – जिला मंत्री, मुकेश कुमार – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आमोद कुमार – उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार (राजकीय हाई स्कूल, दावनी) – संयुक्त मंत्री, बाहुबली जैन – सांस्कृतिक मंत्री, बृजेंद्र कुमार निगम – कोषाध्यक्ष, मुख्य अतिथि केदारनाथ तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अधिवेशन में शिक्षकों की प्रमुख मांगों को जोरशोर से उठाया गया, जिनमें शामिल हैं- एसीपी (Assured Career Progression) लागू करना, ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) की बहाली, समयबद्ध पदोन्नति, ऑनलाइन स्थानांतरण में पारदर्शिता, अविकसित जनपदों में कार्यरत शिक्षकों की विशेष सूची जारी कर स्थानांतरण, खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जुड़े मुकदमों में मजबूती से पैरवी, महिला-पुरुष शिक्षकों को समान अवसर, अत्यधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करना है।
विभागीय नीतियों की आलोचना
बैठक में वक्ताओं ने विभाग द्वारा जारी कम नामांकन वाले विद्यालयों की सूची पर गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि शिक्षक जिम्मेदार नहीं बल्कि नीतिगत विफलता जिम्मेदार है। साथ ही यह भी मांग की गई कि अधिक नामांकन वाले स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर भी विभाग को ध्यान देना चाहिए।
अधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए, जो लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम के बावजूद संघ के प्रति उत्साह और एकजुटता को दर्शाता है। अंत में वक्ताओं ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए शिक्षकों से संघ के बैनर तले संगठित होकर भ्रष्टाचार और अन्याय का विरोध करने का आह्वान किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।