कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के सस्पेंड डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर 200 से 300 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जुटाने का आरोप लगा है। जांच में खुलासा हुआ है कि कानपुर के पॉश इलाकों में ही उनकी 92 करोड़ की 12 दुकानें हैं, जबकि नोएडा, चंडीगढ़ और पंजाब तक उनकी बेनामी संपत्तियाँ फैली हुई हैं।
शिकायतकर्ता सौरभ भदौरिया ने आरोप लगाया कि शुक्ला ने एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) में तैनाती के दौरान ठेकेदारी, जमीन कब्जाने और बिल्डिंग डील्स के ज़रिए अकूत संपत्ति अर्जित की।
जांच एजेंसियों के अनुसार, शुक्ला ने अपने बेटे के नाम पर 33 फर्जी कंपनियां बनाई थीं, जिनके जरिए धन शोधन और प्रॉपर्टी निवेश का खेल चलाया जा रहा था।
फिलहाल SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शुक्ला के कई प्रभावशाली कारोबारियों और वकीलों से करीबी संबंध थे।






