वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल अपने रेल यात्रियों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए लगातार उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। मंडल के फ्रंटलाइन स्टाफ को कर्मयोगी मॉड्यूल के तहत प्रशिक्षित किया गया है, जिसका असर यात्रियों को समय पर सहायता मिलने में दिख रहा है।

इसी क्रम में, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में मऊ स्टेशन पर कार्यरत पार्सल अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने ईमानदारी और सतर्कता का परिचय दिया। 11 अगस्त को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही 15018 काशी दादर एक्सप्रेस के इंजन के पास वाले ब्रेक वैन (SLR) में पार्सल लोडिंग के दौरान उन्हें एक लाल रंग का बैग मिला, जो जल्दबाजी में यात्री का छूट गया था।
जांच के दौरान बैग में मौजूद दस्तावेज़ों से यात्री का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ, जिससे संपर्क करने पर पता चला कि बैग रेखा नामक महिला यात्री का है। बैग में ₹4300 नकद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात मौजूद थे।
बैग को सुरक्षित रखकर, यात्री के मऊ पहुंचने पर पूरी तस्दीक के बाद पार्सल कार्यालय में उन्हें सौंप दिया गया। रेलवे प्रशासन ने पार्सल अधीक्षक की ईमानदारी और तत्परता की सराहना की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।