गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के सादात क्षेत्र के ससना गांव निवासी कार्तिक यादव ने क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका चयन उत्तर प्रदेश अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कार्तिक यादव के पिता सुरेश सिंह यादव सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में वरिष्ठ लेखाकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता सरिता यादव गृहिणी हैं।
कार्तिक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव और जखनियां के स्कूल से प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने वाराणसी से उच्च शिक्षा ग्रहण की। वर्तमान में वह टीएन मेमोरियल एकेडमी, इंदिरापुरम (गाजियाबाद) में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनका ट्रायल और चयन कैंप कमला क्लब, कानपुर में हुआ था। कार्तिक को यूपी अंडर-23 टीम में लेफ्ट स्पिनर के रूप में चुना गया है। टीम कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी में कप्तान समीर रिजवी के नेतृत्व में खेलेगी। टीम का पहला मैच हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बिलासपुर में खेला जाएगा।
सोमवार की शाम लखनऊ से फ्लाइट पकड़कर हिमाचल रवाना होते हुए, कार्तिक ने फोन पर बताया कि वह अपने चयन से बेहद उत्साहित हैं और अपने प्रदर्शन से राज्य और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर दादा तुलई यादव, चाचा सुभाष यादव, प्रधान दुर्गेश यादव, चंद्रमोहन यादव, प्रदीप सिंह पिंटू, चंद्रभान सिंह, और विक्रम यादव सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो चीफ- संजय यादव