वाराणसी: संगम नगरी में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का समापन होने के बाद मेला क्षेत्र से सभी अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। वहीं महाकुंभ में सेवा देने वाले अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से गंगाजल काशी लाया जाएगा।
जिले की चार फायर ब्रिगेड गाड़ियों में संगम का 20 हजार लीटर पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचेंगी। जल आने के बाद निश्चित किया जाएगा। इसे किस माध्यम से कहां वितरित करना है।
इस पहल से जिले के जो श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके, वह भी गंगा जल पा सकेंगे। महाकुंभ में जिले की 5 गाड़ियां गई थीं, लेकिन किसी वजह से एक गाड़ी पहले आ गई। शेष चार गाड़ियों से गंगा जल अभी लाया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।