बलिया: जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े कोटेदारों ने पिछले पांच महीनों से लंबित कमीशन भुगतान को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कोटेदार संघ अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा किया गया। इस आंदोलन के चलते सिकंदरपुर सहित कई क्षेत्रों में राशन वितरण प्रभावित हुआ है, जिससे लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या है मामला?
कोटेदारों का आरोप है कि सरकार द्वारा समय पर राशन वितरण का कार्य तो कराया जा रहा है, लेकिन पिछले पांच माह से कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। इस आर्थिक दबाव के चलते अधिकांश कोटेदारों को राशन का उठान और वितरण करने में कठिनाई हो रही है।
संघ ने दी चेतावनी
कोटेदार संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा लगातार पांच महीने से कमीशन अटका है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो यह विरोध स्थायी आंदोलन का रूप ले सकता है।

ज्ञापन सौंपा, समाधान शून्य
संघ की ओर से कई बार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। कोटेदारों का कहना है कि शासन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है।
वितरण ठप, लाभार्थी परेशान
हड़ताल के कारण सरकारी राशन दुकानों पर राशन वितरण कार्य ठप हो गया है। लाभार्थी घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं।
आगे की रणनीति
यदि सरकार जल्द ही बकाया कमीशन का भुगतान नहीं करती है तो कोटेदार संघ आंदोलन को जिलेव्यापी और अनिश्चितकालीन करने की चेतावनी दे चुका है। सरकार व खाद्य विभाग की चुप्पी से नाराज कोटेदार अब संगठित विरोध की राह पर हैं, जिससे जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली चरमरा सकती है।
रिपोर्ट- अवधेश यादव









