वाराणसी: वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर रविवार को संदहा रिंग रोड के पास क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई। इस दौरान ACP दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी की वर्दी तक फट गई। करीब ढाई घंटे तक हाईवे जाम रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
घटना को लेकर मौके पर भारी तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। अंततः पुलिस अधिकारियों के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद हाईवे को खाली कराया गया।
घटना के बाद क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश सिंह को आजमगढ़ में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं छितौना गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर 6 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है।
इस पूरे मामले पर राजभर नेता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, “सपा जातीय संघर्ष कराने की कोशिश कर रही है।” घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।