
वाराणसी: काशी के सबसे प्रसिद्ध नमो घाट पर बुधवार की शाम जमीन धंसने से हड़कंप मच गया। जिस जगह पर जमीन धंसी वहां एक दुकानें भी लगी थी। जमीन के साथ दुकान भी एक तरफ लुढ़क गई। इससे दुकानदार और ग्राहक भाग खड़े हुए। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई।
फिलहाल वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रस्सी की बैरिकेडिंग लगाकर लोगों का आना-जाना बंद कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्था और नगर निगम के अधिकारी भी घटना का जायजा लेने पहुंचे बताया जाता है कि जो हिस्सा धंसा है वह शाही नाले के ऊपर बना था। घाट के फेज दो के इस हिस्से के करीब पांच फीट गहराई में धंसने से पांच लोगों को हल्की चोटें आईं हैं। तीन ग्राहकों और दोनों स्टाफ के अचानक गड्ढे में गिरने से उनके पैरों में चोटें आईं।
गुमटी के गड्ढे में जाने से उसमें रखा गैस सिलेंडर लीक करने लगा। इसके कारण वहां और भी दहशत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंचे बाउंसरों, सुरक्षा गार्डों ने सिलेंडर का नॉब बंद किया और गड्ढे में गिरे लोगों को निकाला चश्मदीद दुकानदार विशाल कुमार ने कहा कि तेज आवाज के साथ देखते ही देखते बड़ा हिस्सा धंस गया। कुछ समय के लिए तो लगा कि भूकंप आया है। मेरी दुकान भी टूट गई।
देर शाम स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। नमो घाट का संचालन रोबस्ट एसोसिएट करती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि तीन दिन पहले हल्का सा धंसाव होने पर कंपनी को जानकारी दी गई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।