Varanasi: बीएचयू(BHU) परिसर में बीती रात कुछ घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों पर छेड़खानी का मामला सामने आया। इसमें से एक मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया, लेकिन दूसरे मामले में अभी लीपापोती करती दिखी। बता दें की पिछली रात बिहार नंबर की ब्रेज़ा गाड़ी पर सवार युवकों ने एमएमवी के पास कला संकाय की छात्रा के साथ छेड़खानी की।
घटना से सम्बंधित बिहार पुलिस का एक व्यक्ति और बीएचयू से निष्काशित कुछ छात्र गाड़ी सहित पकड़े गए, लेकिन पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया की कार्यवाही के नाम पर लीपापोती कर के सभी को छोड़ा दिया। पकड़ी गई गाड़ी थाने और प्रॉक्टर ऑफिस की परिक्रमा करती हुई देखी गई।
बताया जा रहा है की निष्काशित छात्र सत्तासीन छात्र संगठन से जुड़े है इसलिए कार्यवाही से हिचक रही है। लंका पुलिस व बीएचयू प्रशासन, जबकि इस घटना से चंद घंटे पहले लड़की से गैंगरेप के मामले में सपा ने सिंहद्वारा के पास से एक मार्च भी निकाला था।









