चन्दौली/डीडीयू नगर। त्रैमासिक दिवाली विशेषांक और अविरल आरती एवं पूजा विधि का शुभ लोकार्पण राशि कार्यालय में सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार रावत, निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ डीडीयू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. विकास कुमार गर्ग, डॉ. नितिन अग्रवाल और डॉ. पल्लव प्रजापति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और इसे ज्ञानवर्धक बनाया।
पत्रकार जगत के कई प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें संदीप कुमार, कमलेश तिवारी, दीपक कुमार, मनोज कुमार पाठक, आनंद श्रीवास्तव, सौम्य वर्मा और अनमोल सिन्हा प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने आरती संग्रह और दिवाली विशेषांक की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।
समापन के अवसर पर अतिथियों और पत्रकार साथियों को मिठाई खिलाकर अभिनंदन और बधाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई भी दी गई।
ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा









