बलिया: मानव कल्याण हेतु सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Ujala Sanchar

बलिया: नगर पालिका नगरा बलिया में समाज कल्याण हेतु सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम से आए श्याम बृज बिहारी महाराज रसिक द्वारा संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान कलश यात्रा काली मां मंदिर (सिकन्दर पुर रोड नगरा) से प्रारंभ होकर पुरानी दुर्गा मंदिर के तालाब से इक्यावन जल कलश लेकर माताएं-बहनें संपूर्ण नगरा बाजार एवं गांव की गलियों से होते हुए कथा स्थल मां काली मां के प्रांगण में समाप्त हुआ। कथा का शुभारंभ 15/12/24से प्रारंभ होकर 21/12/24 तक चलेगा।

इस अवसर पर जय शकर सिंह(समाज सेवी), परशुराम चौहान(समाज सेवी), डॉ. मृदुला श्रीवास्तव (प्रबंधक रा दे स्मा शि संस्थान नगरा), संजय पाण्डेय(सभासद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 14 नगरा नगरपालिका), अनिल तिवारी, कवि नाथ वर्मा, सरोज सोनी, प्रतिभा सिंह, रामजी, चंपू जायसवाल मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Comment