मिर्जापुर: मिर्जापुर जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने तहसील सदर के लेखपाल विवेक मिश्रा को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, लेखपाल विवेक मिश्रा ने एक किसान से उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल को पकड़ने का जाल बिछाया।
जैसे ही विवेक मिश्रा ने घूस की रकम ली, टीम ने तुरंत उन्हें सदर तहसील परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया। नोटों पर पहले से केमिकल मार्किंग की गई थी, जिससे आरोपी के हाथों में रंग लग गया और वह मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ा गया।
फिलहाल आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन विभाग की इस कार्रवाई से तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।