मिर्जापुर: मिर्जापुर की बड़ी ख़बरों पर डालते है एक नजर…
1-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा चोरी व सार्वजनिक सम्मपत्ति को क्षति पहुँचाने के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपी गिरफ्तार व 02 अदद ट्रक बरामद—
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26/27.12.2024 की रात्रि में हाजीपुर मंडी से सीज किये गये 17 ट्रक चोरी होने के सम्बन्ध में अदलहाट पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-252/2024 धारा 303 बीएनएस व 3 प्रिवेन्शन आफ डेमेज टू पब्लिक प्रोप्ट्री एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम व गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः 07.01.2025 को उप निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी व उप निरीक्षक राधेश्याम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आया 02 नफर अभियुक्तगण 1.मनीष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी चमरू तारापुर गरथना थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी व 2. अनुपम पुत्र किशोरी निवासी बरूआ थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अदद खाली ट्रक बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
2.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक जयदीप सिंह मय पुलिस टीम थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.01.2025 को अदलहाट पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी रमेश सिंह पुत्र रामधनी सिंह निवासी बघेडा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 07.01.2025 को मड़िहान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी चफनू पुत्र हीरई निवासी महुआरी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 05 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—
थाना विन्ध्याचल-02
थाना पड़री-02
थाना हलिया-01









