सूरत। 30 लाख रुपये के लोन फ्रॉड के वांटेड आरोपी गिरीश देवड़ा को पुलिस की लेडी सब-इंस्पेक्टर शीतल चौधरी ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी गिरीश देवड़ा लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में थी। तभी एसआई शीतल चौधरी ने “पूजा” नाम से फर्जी पहचान बनाकर सोशल मीडिया के ज़रिए उससे संपर्क किया।
पिछले 25 दिनों तक लेडी दरोगा आरोपी से चैट और वीडियो कॉल पर बातचीत करती रहीं। धीरे-धीरे उन्होंने आरोपी का भरोसा जीत लिया और यहां तक कि “आई लव यू” तक कहा, जिससे आरोपी पूरी तरह उनके झांसे में आ गया।
इसके बाद जब आरोपी ने “पूजा” से मिलने की इच्छा जताई, तो लेडी एसआई ने रेस्टोरेंट में मुलाक़ात तय की। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, पुलिस टीम पहले से मौजूद थी और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, गिरीश देवड़ा पर लोन फ्रॉड से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह-जगह छिपता फिर रहा था।
लेडी दरोगा की इस साहसिक और चतुराई भरी कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है — लोग इसे “ऑपरेशन मुहब्बत ट्रैप” नाम दे रहे हैं।










