वाराणसी। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के निर्देशानुसार, अखिल भारतीय स्तर पर लोको रनिंग स्टाफ 48 घंटे के उपवास-हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र में एसोसिएशन की वाराणसी शाखा ने अध्यक्ष एस.एस. होंडा की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से भूख उपवास शुरू किया।
एसोसिएशन की प्रमुख मांगें हैं—
- टी.ए. में 25% बढ़ोतरी के बाद माइलेज में भी नियम अनुसार समानुपातिक बढ़ोतरी।
- किलोमीटर भत्ता (किमी मानदेय) में नियम अनुसार 70% हिस्से को करमुक्त रखा जाए।
- विश्राम अवधि (PR 16/30/46 धारा) का पालन सुनिश्चित किया जाए।
- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की अधिकतम ड्यूटी अवधि 6 घंटे, मालगाड़ी की अधिकतम ड्यूटी अवधि 8 घंटे।
- रात्रि ड्यूटी को अधिकतम दो रातों तक सीमित किया जाए।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।








