लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे लुटेरी गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसे महिलाएं चला रही थीं। यह गैंग शहर के गोमतीनगर क्षेत्र में सक्रिय था और खासतौर पर महिलाओं को ही निशाना बनाता था ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस के अनुसार, गैंग की महिलाएं ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठती थीं और साथ में यात्रा कर रहीं अन्य महिलाओं से लूटपाट करती थीं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन सोने की चेन, एक माला और 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान इस प्रकार हुई है:
- ज्योति (जनपद चंदौली)
- माला (जनपद चंदौली)
- अर्चना (जनपद चंदौली)
- लक्ष्मी (जनपद मऊ)
- नीतू (जनपद चंदौली)
- वंदना (जनपद गाजीपुर)
पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम इस गैंग के नेटवर्क और पूर्व लूट की घटनाओं की जांच भी कर रही है।
पुलिस की अपील
यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखकर तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।






